Monday, June 8, 2020

प्रलय के मेघ

दया करना विधाता हे, खड़े हम द्वार पे तेरे।
दुआ माँगे मिटे विपदा,मिटा अब काल के फेरे।
तबाही देख दुनिया में,नहीं अब चैन आता है
हरो संकट सुनो स्वामी,मिटा दो कोप के घेरे।

शिवा शंकर हरी भोले,बता ये भेद कैसा है।
मचा ये मौत का तांडव,प्रलय के मेघ जैसा है।
चला है युग अँधेरे को,नहीं अब रोशनी दिखती।
धरा की आह से प्रभु ने,रचाया खेल ऐसा है।

नहीं डर के भला होगा, तरीका सोचना होगा।
नहीं वन और काटेंगे,अभी वृक्ष रोपना होगा।
मचा संसार में रोना,जहाँ देखो तबाही है।
उगाया बीज नफ़रत का,वही अब भोगना होगा

मिटाना द्वेष जीवन से,तभी फूले फले धरती
खिले बगिया भ्रमर डोले,महक जीवन सदा भरती।
समय की माँग कहती है,मनुज अब खोल लो आँखें।
बचे जीवन हँसे जगती,खुशी की कामना करती।
***अनुराधा चौहान'सुधी'***
चित्र गूगल से साभार

14 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (10-06-2020) को  "वक़्त बदलेगा"  (चर्चा अंक-3728)    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. समय की माँग कहती है,मनुज अब खोल लो आँखें।
    - बहुत ज़रूरी है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete

  3. नहीं वन और काटेंगे,अभी वृक्ष रोपना होगा।
    सुन्दर सन्देश

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  5. नहीं डर के भला होगा, तरीका सोचना होगा।
    नहीं वन और काटेंगे,अभी वृक्ष रोपना होगा।
    मचा संसार में रोना,जहाँ देखो तबाही है।
    उगाया बीज नफ़रत का,वही अब भोगना होगा... क्या लाजवाब बात कही आपने अनुराधा जी, ये जीवन और मनुष्य की आदतें बुमरैंग की तरह हैं तभी तो हम ये कह पा रहे हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  6. सुंदर मुक्तकों के द्वारा सुंदर सरस सार्थक सृजन सखी ।
    बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  7. अद्भुत रचना ,बेहतरीन ,लेखनी को नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  8. सुन्दर सन्देश ,......बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार जोया जी

      Delete

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...