Thursday, May 18, 2023

रामबाण औषधि(दोहे) -2

 


11-आँवला

गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार।

बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥


12-हल्दी

पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त।

हल्दी बिन पूजा नहीं, कहते हैं सब भक्त॥


13-सदाबहार

काढ़ा सदाबहार का,करो बनाकर पान,

रोगी को मधुमेह के,फूल पात वरदान॥


14-अडूसा

दंत मसूड़े रोग में,करले दातुन मान।

पीर अडूसा से मिटे,बात अभी लो जान॥


15-करीपत्ता

दूर करीपत्ता करे,तन से कई विकार।

केशों का उपचार कर,करता यह उपकार॥


16-दूधिया घास

प्रातः दूधिया घास लें,मिट जाए अतिसार।

सेवन से नकसीर की,रुक जाएगी धार॥


17-दूब

दूब जड़ी अनमोल है,कर इसका उपयोग।

मोटापे को दूर कर,रोके अनगित रोग॥


18-महुआ

महुआ महके पेड़ पर,लेकर गुण भरपूर।

दंत रक्त हर रोग को,करता जड़ से दूर॥


19-पीपल

पीपल पत्ते पीसकर,चूर्ण रखलो पास।

रोग अनेकों मारता,करलो यह विश्वास।


20-घृतकुमारी

घृतकुमारी जहाँ मिले,ले आओ निज धाम।

बूटी यह अनमोल है,आती तन के काम॥

©® अनुराधा चौहान'सुधी'

नहीं सत्य का कोई अनुरागी

हरी दरस का मन अनुरागी। फिरता मंदिर बन वैरागी॥ हरी नाम की माला फेरे। हर लो अवगुण प्रभु तुम मेरे॥ देख झूठ की बढ़ती माया। चाहे मन बस तेरी छाया॥...