Thursday, March 11, 2021

भोले बाबा की बारात



 शंभू शंभू शंभू 
शिवा शंभू भोला
चले आज ब्याहने 
महादेव गौरा
जटा जूट धारी 
गले सर्प माला।
कहलाते नीलकण्ड 
पीकर विष का प्याला
शंभू शंभू शंभू
शिवा शंभू भोला
चले आज ब्याहने 
महादेव गौरा
चले संग नंदी 
 अजब से बाराती
भूत प्रेत देख संग 
थरथराते घराती
मृगछाल लपेटे
मुस्काते हैं भोला
अलंकृत सर्पों से
देख माँ का हृदय डोला
शंभू शंभू शंभू
शिवा शंभू भोला
चले आज ब्याहने 
महादेव गौरा
अजब रूप शिव का
सभी भय से देख काँपे।
बताने सती को 
सखी दौड़ें हांफें
सुन सबकी वाणी
सती ने राज खोला
इसी रूप पर सखियों
मेरा मन डोला
शंभू शंभू शंभू
शिवा शंभू भोला
चले आज ब्याहने 
महादेव गौरा
डम डम डम डमरू की 
धुन बज रही है
महादेव से मिलने 
सती सज रहीं हैं
भय सबका समझा
शिवा मुस्कुराए
रखा रूप सुंदर
त्रिलोक जगमगाए
शंभू शंभू शंभू 
शिवा शंभू भोला
चले आज ब्याहने 
महादेव गौरा
©® अनुराधा चौहान'सुधी'स्वरचित ✍️
चित्र गूगल से साभार

19 comments:

  1. वाह !बहुत ही सुंदर , ;शिवजी को समर्पित भाव पूर्ण कृति..

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार जिज्ञासा जी

      Delete
  2. बहुत सुंदर, मनभावन, हृदय विजित कर लेने वाला गीत ।

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार मनोज जी

      Delete
  4. ओम नम: शिवायः , शिव- पार्वती जी की अद्भुत रचना, सुंदर वर्णन किया है, ढेरों बधाई हो, नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार ज्योति जी

      Delete
  5. बहुत मधुर बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आलोक जी।

      Delete
  6. Replies
    1. हार्दिक आभार प्रीति जी

      Delete
  7. सौंदर्य बिखेरती रचना मुग्ध करती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  8. मंत्रमुग्ध करती रचना..।



    रंगों का त्योहार,🏵
    लाए जीवन में बहार।🏵🏵🏵
    सफलता👑 चूमें आपके द्वार
    जगत में फैले कीर्ति अपार।।

    स्वस्थता, प्रसन्नता,सौहार्दता लिए यह सौभाग्यशाली,पावन पर्व आपके एवं आपके परिवार में नित प्रेम का रंग फैलाए।
    आपको सपरिवार रंग-बिरंगी होली की ढेरों शुभकामनाएँ।
    💐💐💐


    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सधु जी।

      Delete
  9. behad manmohak dil ko bhane vali rachana.

    ReplyDelete
  10. शिव पार्वती के ब्याह पर आधारित बहुत ही लाजवाब सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...