Sunday, November 10, 2019

दूरियाँ

बढ़ रही दूरी हमारे बीच में।
तुम्हें रूठना मनाना चाहिए।।

प्रीत में खुद को मिटाकर देखते।
बेवफा हो तुम जताना चाहिए।।

काश महक लौट आए रिश्तों की ।
हमें तो बस दौर पुराना चाहिए।।
***अनुराधा चौहान***

चित्र गूगल से साभार

No comments:

Post a Comment

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...