Saturday, November 23, 2019

फ़लसफ़ा ज़िंदगी का

फ़लसफ़ा ज़िंदगी का
कुछ ऐसा रहा
खुद पर ही खुद का यक़ीन न रहा
बदलते मौसम की तरह
कुछ इस तरह बदले रिश्ते
रिश्तों के रुख पर यकीं न रहा
खूब की थी हमने सबको
समेटने की कोशिश की
अपना-पराया करने में
खुशियों का कारवां 
न जाने कब गुज़र कर
यादों की किर्चों का 
गुबार पीछे छोड़ गया
महक भी न पाए थे
प्यार के फूल गुलिस्ताँ में
नफ़रत की आग में
राख बना बिखर गया
दिल के किसी कोने में
कहीं ज़िंदा है यह भरोसा
लौटेगा फिर एक दिन मौसम
बहार की खुशियाँ लिए
समेट सको समेट लेना
एक बार फिर रिश्तों को
जज़्बात का तूफ़ान थमा
तो फिर लौट नहीं पाएगा
***अनुराधा चौहान*** 
चित्र गूगल से साभार

2 comments:

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...