Tuesday, November 19, 2019

तुम जा तो रहे हो

तुम जा तो रहे हो मगर सुन लो,
याद बहुत हम आयेंगे।
तुम खुश होकर रात गुजारोगे,
भूल नहीं हम पाएंगे।

तन्हा अब यह रातें कटती नहीं,
भोर खुलकर हँसती नहीं।
चुपचाप गुजरते दिन पल-पल,
साँझ भी चुपके से ढले।
चाहें बातें लाख भुला दो तुम,
फिर भी याद हम आएंगे।

तुम जा तो रहे हो मगर सुन लो,
याद बहुत हम आयेंगे।
तुम खुश होकर रात गुजारोगे,
भूल हम नहीं पाएंगे।

बिखर रहे हैं शबनम के मोती,
आँसू बनकर कलियों के।
चुभती हैं अब दिल पे काँटें सी,
फांँसे गुजरी रातों की।
 लौट के अब तुम कुछ न पाओगे,
हम आगे बढ़ जाएंगे।

तुम जा तो रहे हो मगर सुन लो,
याद बहुत हम आयेंगे।
तुम खुश होकर रात गुजारोगे,
तुमको न भूल पाएंगे।।

***अनुराधा चौहान***

चित्र गूगल से साभार

4 comments:

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...