Friday, May 1, 2020

खुशियों की आस

भोर हुई चिड़िया चहके
पुष्प डालियों पर महके
पुरवाई हौले से डोल रही
पेड़ों पे कोयल बोल रही

अंतर्मन में उल्लास लिए
मन खुशियों की आस लिए
सोच रहा है दिन-रात यही
लौटेगा चैन जो छुपा कहीं

भोर कोई खुशियाँ ले आए
प्रकृति फिर से खिलखिलाए
मन ही मन मुरझाया-सा
मानव है कुम्हलाया-सा

कैसा जग को रोग लगा
किन कर्मो को भोग रहा
हर डगर पे बिखरे हैं काँटे 
बुरा वक़्त है मिलकर काटे

आज भले ही विपदा भोगी
जीत हमारी एक दिन होगी
यह संकट भी टल जाएगा
उजियारा जग में छाएगा

अनुराधा चौहान'सुधी'
चित्र गूगल से साभार

1 comment:

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...