Friday, May 1, 2020

खुशियों की आस

भोर हुई चिड़िया चहके
पुष्प डालियों पर महके
पुरवाई हौले से डोल रही
पेड़ों पे कोयल बोल रही

अंतर्मन में उल्लास लिए
मन खुशियों की आस लिए
सोच रहा है दिन-रात यही
लौटेगा चैन जो छुपा कहीं

भोर कोई खुशियाँ ले आए
प्रकृति फिर से खिलखिलाए
मन ही मन मुरझाया-सा
मानव है कुम्हलाया-सा

कैसा जग को रोग लगा
किन कर्मो को भोग रहा
हर डगर पे बिखरे हैं काँटे 
बुरा वक़्त है मिलकर काटे

आज भले ही विपदा भोगी
जीत हमारी एक दिन होगी
यह संकट भी टल जाएगा
उजियारा जग में छाएगा

अनुराधा चौहान'सुधी'
चित्र गूगल से साभार

1 comment:

नहीं सत्य का कोई अनुरागी

हरी दरस का मन अनुरागी। फिरता मंदिर बन वैरागी॥ हरी नाम की माला फेरे। हर लो अवगुण प्रभु तुम मेरे॥ देख झूठ की बढ़ती माया। चाहे मन बस तेरी छाया॥...