Tuesday, October 13, 2020

अटल इरादे

चट्टानों से अटल इरादे लिए
मन में कुछ पाने की चाह लिए
हम सजे-संवरे निकल पड़े
राहों में कितने मोड़ पड़े
हर मोड़ पे एक तजुर्बा नया
जीवन का देखा रूप नया
जीना उतना नहीं है सरल
पग-पग पीते यहाँ लोग गरल
कोई भी राह आसान नहीं
विषधरों की नहीं पहचान कहीं
फिर भी बढ़ना स्वभाव मेरा
मंज़िल पाना था ख्व़ाब मेरा
आशा की एक किरण लेकर
मुश्किलों को चली मार ठोकर
चुनौतियाँ पग-पग मिली खड़ी
हिम्मत रख हर डर से लड़ी 
कंटक चुभे पर होंठ सिले
खुशियों के सुनहरे फूल खिले
मनोबल कभी न टूटने दिया
आँधियों में जला आस का दिया
मजबूत इरादे से पूरा सपना
जग ने जाना नाम अपना
आशाओं का बरसा सावन
सब लगा बड़ा ही मनभावन
लक्ष्य नहीं है मुश्किल पाना
यह बात आज हमने जाना।
***अनुराधा चौहान'सुधी'***
चित्र गूगल से साभार 

4 comments:

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...