Wednesday, December 23, 2020

झाँसी की रानी



झाँसी की रानी अलबेली
खूब लड़ी मर्दानी नार।
काल बनी वो रण में कूदी
अंग्रेजों का कर संहार।।

बुंदेलों की है ये बेटी
नाम सुने दुश्मन घबराय।
नेह वतन के दीप जलाती
हाथ किसी के वो कब आय।।
अश्व सवारी करके लड़ती
दोनों हाथ लिए तलवार।
झाँसी की रानी अलबेली
खूब लड़ी मर्दानी नार।।

क्रोध भरी हुंकार भरे जब
पीठ बँधा था नन्हा लाल।
दुर्गा काली रण चण्डी बन
दुष्टों का वो बनती काल।।
अंग्रेजों को मार भगाती
दूर करें धरती का भार।
झाँसी की रानी अलबेली
खूब लड़ी मर्दानी नार।।

उतरी रण में कोमल नारी
वेग पवन सा अश्व चलाय।
बिजली बनकर टूट पड़ी जब
देख डरे दुश्मन घबराय।।
सुंदर नेत्र सुकोमल काया
निकली काली का अवतार।
झाँसी की रानी अलबेली
खूब लड़ी मर्दानी नार।।
(आल्हा छंद)
*©®अनुराधा चौहान'सुधी'स्वरचित*
चित्र गूगल से साभार

8 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति। बहुत खूब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  2. बहुत ही सुंदर वीर रस से ओतप्रोत कविता..

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर l
    आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं l

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।

      Delete
  4. आल्हा छंद के सुंदर उपयोग से एक अत्यन्त ओजपूर्ण एवं प्रेरक गीत लिखा है अनुराधा जी आपने । अभिनंदन ।

    ReplyDelete

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...