Tuesday, June 1, 2021

भगवान परशुराम


  शिव शंभू के घोर उपासक
हाथ लिए फरसा उपहार।
अत्याचारी वंश मिटाने 
गिन-गिनकर करते संहार।

त्रेता युग में जन्म लिया था
श्री हरि के छठवे अवतार।
धरती से आतंक मिटाकर
दूर किया हर अत्याचार।

राम धनुष जो तोड़ दिए थे
करते आकर घोर विरोध।
सूरज सा मुखमंडल चमके
काँपें धरती उनके क्रोध।

लक्ष्मण की कटु बातें सुनकर
ज्वाला बन करते जब वार।
एक इशारे पर प्रभु के फिर
फरसे का लें रोक प्रहार।

एक झलक रघुवर दिखलाए
दूर हुआ तब मन से भार।
राम सिया को शीश झुकाते
करना प्रभु मेरा उद्धार।

नारायण छवि देख के,खुश हुए परशुराम।
बार-बार कर जोड़ते,क्षमा करो श्री राम॥

*अनुराधा चौहान'सुधी'✍️*
चित्र गूगल से साभार

5 comments:

  1. वाह ! परशुराम जी के बारे में सटीक चित्रण ।

    ReplyDelete
  2. परशुराम-लीला का सुन्दर, सरस और सजीव वर्णन !
    एक युग का अंत और दूसरे युग का प्रारंभ !
    श्री राम के सामने श्री परशुराम के फरसे को तो बेबस होना ही था.

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय।

      Delete
  3. बहुत सुंदर सखी पुरी कथासार छोटे में समेट लिया।
    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सखी।

      Delete

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...