Saturday, May 29, 2021

अत्रि मुनि से मुलाकात

अत्रि मुनि श्री राम को अपने आश्रम में देखकर खुशी से उनकी स्तुति करने लगते हैं।

चित्रकूट से चलते रघुवर,

लिए विचार मिलेंगे मुनिवर,

सुन संदेशा राम पधारे,

दौड़ें उठकर मुनिवर द्वारे।


अत्रि मुनि को आते देखा,

मुख तैरती खुशी की रेखा,

आगे बढ़कर शीश नवाया,

वनवास का वृत्तांत सुनाया।


हर्षित मुनि फिर गले लगाए,

सम्मुख प्रभु श्री राम बिठाए,

जग में पुत्र न तुमसा रघुराई,

भरत लक्ष्मण सा नहीं भाई।


धन्य नाथ में दर्शन पाकर,

सुख दीन्हा मुझे यहाँ आकर,

तीन लोक के प्रभु तुम स्वामी,

मैं तो मानव हूँ अभिमानी।


है नाथ तुम दया के सागर,

मेरी रिक्त ज्ञान की गागर,

करूँ नमन में बारम्बारा,

महिमा तुम्हारी अपरम्पारा।


हे दशरथ के राजदुलारे,

तुमसे चमके अम्बर तारे,

मुनि करते हैं स्तुति राम की,

महिमा बड़ी है श्री राम की।

©®अनुराधा चौहान'सुधी'

चित्र गूगल से साभार


4 comments:

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...