Tuesday, May 31, 2022

शिव शंकर


गौरी समीप बैठे लगते बड़े निराले।
डाले गले विषैले फणिधर भुजंग काले।

काया भभूति लिपटी नंदी पिशाच संगी।
चोला बड़ा अजूबा सिर से जटा निकाले॥

जो शीश पर गिरी तो गंगा लपेट बाँधी।
सागर मथा गया तो पी विष अनेक प्याले॥

मन में शिवा जपो तो साकार शिव खड़े हैं।
डर छोड़कर सभी अब हो शंभु के हवाले॥

कैलाश पर विराजे डमरू त्रिशूल लेकर।
शिव रूप ही सभी भय मन से सदा निकाले॥

विनती महेश से जब कर जोड़ के करोगे।
काटे अनेक बंधन बाबा त्रिनेत्र वाले॥

करते कठोर तप तो खुश हो दयालु भोले।
उनकी दया मिले तो पड़ते न पाँव छाले॥

बैठी सुधी जलाती भोले समीप दीपक।
विपदा शिवा मिटाते मन के बड़े निराले॥

*अनुराधा चौहान'सुधी'✍️*

11 comments:

  1. बहुत सुंदर वर्णन । सारा दृश्य जैसे आंखों के सामने उपस्थित हो गया हो ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया।

      Delete
  2. हार्दिक आभार आदरणीय।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही लाजवाब सृजन भोलेशंकर जी की स्तुति में...
    वाह!!!

    ReplyDelete
  4. सुन्दर भावपूर्ण शिव-वंदना !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय।

      Delete
  5. बहुत सुंदर शिव वंदन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार भारती जी।

      Delete
  6. बहुत सुन्दर भाव
    जय शिव शंकर !

    ReplyDelete

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...