Thursday, November 14, 2019

बालदिवस

बालदिवस आया मनभावन,
धूम मची है घर के आँगन।
ओढ़ के चुनरी बालिकाएं,
सुंदर -सुंदर नाच दिखाएं।

लाल गुलाब हाथ में लेकर,
नेहरू जी को नमन झुककर।
प्रण हैं सच्ची राह चलेंगे,
कठिनाई से नहीं डरेंगे।

शपथ ले आज करें यह काम,
जग में गूँजे देश का नाम।
पूरा होगा एक दिन सपना,
विश्व गुरु बनेगा देश अपना।

करके बाल-सुलभ यह बातें,
सबके हृदय को हैं लुभाते।
मासूम नन्हे राज दुलारे,
चाचा नेहरू इन्हें प्यारे।।
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

No comments:

Post a Comment

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...