Thursday, November 14, 2019

हौसले परवाज़ हैं

मत दो आवाज हमें
कदम नहीं रुकने वाले
हौसले परवाज़ है
यह नहीं थकने वाले
कर लिया इरादा
लक्ष्य पर है निगाहें
क्या रोक सकेंगी हमें
आने वाली बाधाएं
आँधियों का हमें भय नहीं
बारिश से हम रुके नहीं
हौसले के परवाज़ हम
अब रोके से रुकें नहीं
काँटे भरी डगर मिली
तो कोमल उसे बनाएंगे
मंज़िल को मुश्किलों
छीनकर हम ले आएंगे
हौसले परवाज़ है
छुएंगे ऊँचाईंयो को
लिखेंगे नई इबारत
अपनी पहचान बनाएंगे
बहुत भटक लिए
अब कदम नहीं रुकने वाले
मृग मरीचिका की चाह में
अब नहीं फंसने वाले
उम्मीद का जलता दिया
अब नहीं बुझने वाला
हौसले परवाज़ है
अब हम नहीं रुकने वाले
***अनुराधा चौहान*** 
चित्र गूगल से साभार

No comments:

Post a Comment

नहीं सत्य का कोई अनुरागी

हरी दरस का मन अनुरागी। फिरता मंदिर बन वैरागी॥ हरी नाम की माला फेरे। हर लो अवगुण प्रभु तुम मेरे॥ देख झूठ की बढ़ती माया। चाहे मन बस तेरी छाया॥...