Sunday, November 10, 2019

आँखें खोलो

दिन ढले बीते रैना
तुम बिन एक पल आए न चैना
बीती रात खिल उठे
कमलदल
भँवरों के स्वर से गूँजे
महकते उपवन 
ओस धरा के अंग समाई 
आस मिलन की फिर जाग आई
नीर नैनों से छलक उठे
सपने विरहाग्नि में जल उठे
बेपरवाह थी तेरी चाह में
चल दी काँटों भरी राह में
सुनहरे स्वप्न सब खाक हुए
जिद्द में अपनी बर्बाद हुए
अब न आगे और न पीछे
मझधार में कुछ न सूझे
तब दिल से एक आवाज है आई
क्यों रोकर जाए उमर गंवाई
आँख खोल नई भोर खड़ी
ले जीवन से सुनहरे पल की लड़ी 
गम की रात बीतेगी सुबह आएगी
बहती हुई पवन पुरवा सुनाएगी
***अनुराधा चौहान*** 

No comments:

Post a Comment

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...