अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को।
डर कर कहीं रुक न जाना,
बढ़ा हौसले की उडान को।
भरकर मन में जोश नया,
हर मुश्किल से टकरा जाना।
पत्थर का चीर के सीना,
एक नई डगर बनाना है।
अब डरना नहीं न झुकना
कुछ कर दिखा दे जमाने को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को
विरोध होता रहता है,
हर नये काम के आगाज का।
पग-पग पर पथ हैं रोके,
जिसने सच का दामन थामा।
अब रोके ना बाधाएं,
हमें मोड़ देंगे उस पथ को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को
जीवन पथ टेढ़ा-मेढ़ा,
आसान नहीं है कुछ पाना।
मेहनत के दम पर हमें,
यह सोच बदलते जाना है।
आशाओं के दीप जला,
दूर भगा दें अँधियारो को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को।
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार
चलो झुका लें आसमान को।
डर कर कहीं रुक न जाना,
बढ़ा हौसले की उडान को।
भरकर मन में जोश नया,
हर मुश्किल से टकरा जाना।
पत्थर का चीर के सीना,
एक नई डगर बनाना है।
अब डरना नहीं न झुकना
कुछ कर दिखा दे जमाने को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को
विरोध होता रहता है,
हर नये काम के आगाज का।
पग-पग पर पथ हैं रोके,
जिसने सच का दामन थामा।
अब रोके ना बाधाएं,
हमें मोड़ देंगे उस पथ को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को
जीवन पथ टेढ़ा-मेढ़ा,
आसान नहीं है कुछ पाना।
मेहनत के दम पर हमें,
यह सोच बदलते जाना है।
आशाओं के दीप जला,
दूर भगा दें अँधियारो को।
अभी नहीं तो कभी नहीं,
चलो झुका लें आसमान को।
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार
जी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(२१ -११ -२०१९ ) को "यह विनाश की लीला"(चर्चा अंक-३५५६) पर भी होगी।
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
आप भी सादर आमंत्रित है
….
अनीता सैनी
हार्दिक आभार सखी
Delete.. वाह सकारात्मकता से भरी हुई रचना वर्तमान परिपेक्ष में जरूरत है इस तरह की कविताओं की बहुत ही शानदार लिखा आपने
ReplyDeleteहार्दिक आभार अनीता जी
Delete
ReplyDeleteजय मां हाटेशवरी.......
आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
आप की इस रचना का लिंक भी......
22/12/2019 रविवार को......
पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
शामिल किया गया है.....
आप भी इस हलचल में. .....
सादर आमंत्रित है......
अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
http s://www.halchalwith5links.blogspot.com
धन्यवाद
बहुत सुंदर
ReplyDeleteहार्दिक आभार आदरणीया
Delete