Friday, December 27, 2019

मुन्नी


मुन्नी पूछे मैया से,
तुम रोज बनाती भात।
मुझको पूड़ी हलवा दो,
देखो आए मेरे दाँत।

माँ सुनकर बातें हँसती,
मुन्नी का दर्द समझती।
चेहरे पर मुस्कान लिए,
आँखों में पानी भरती।

सुन ओ मेरी लाड़ली,
क्यों करती है आँखे नम।
मीठी खीर बनाऊँगी,
होने दे जरा ठंडी कम।

मैया की सुन बातें मीठी,
चेहरे पर मुस्कान खिली।
खुश होकर खिलखिलाई मुन्नी,
माँ के आँचल में झूल गई।
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

No comments:

Post a Comment

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...