Sunday, July 19, 2020

पर्यावरण की क्षति

हरे-भरे पेड़ काट,
कर वनों को सपाट,
हरियाली धरती की,
व्यर्थ न गँवाइए।१।

वृक्ष हरे-भरे घने,
छाया देते रहें तने,
वृक्ष नये लगाने की,
आदत बनाइए।२।

पर्यावरण की क्षति,
कर रहे मूढ़ मति,
प्रकृति के स्वरूप को,
यूँ हीं न गंवाइए।३।

प्रण करें सब आज,
कर कुछ नये काज,
हरियाली को बचा के,
धरा को बचाइए।४।
***अनुराधा चौहान'सुधी'***
चित्र गूगल से साभार

2 comments:

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...