Saturday, September 5, 2020

नींव भविष्य की

शिक्षक रखे नींव भविष्य की
देकर सदा सीख हमें सच्ची
कर्म पथ से विमुख न होना
विपत्ती से डरकर मत रोना
ठोकर से गिरे तो उठ जाओगे
नज़रों से गिरे तो न उठ पाओगे
सच्चाई के मार्ग बढ़ते जाना
कठिनाइयों से डर मत जाना
तुम अपने भविष्य के रक्षक
यही सीख देते हमें शिक्षक 
करते अज्ञान का अंधेरा दूर
आशीष सदा हो जग मशहूर
जीवन जियो चुनौतियों के साथ
मेहनत का चल थामकर हाथ
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

6 comments:

  1. बहुत सुन्दर।
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।

      Delete
  2. बहुत सुंदर रचना , आदरणीया शुभकामनाएँ,

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  3. बहुत अच्छी एवं प्रेरक कविता रची है आपने अनुराधा जी । अभिनंदन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...