Wednesday, April 21, 2021

दया करे जगदंबिके


दया करो माँ जगदंबिके,संकट में संसार है।
कोरोना का अंत कर,यही बड़ा उपकार है।

करुणा कर माँ करुणामयी,हाथ खड़े सब जोड़ के।
मुश्किल मानव को घेरती,आशा मन की तोड़ के।

जग छाई छाया रोग की,संकट में माँ भारती।
सुनलो विनती माँ अंबिके,करते हैं हम आरती।

काली का लेकर रूप माँ,हर लो जग की कालिमा।
काली छाया मिट रात की,छाए सुख की लालिमा।

माता तू है ममतामयी,हम बालक अनजान हैं।
विपदा से अब रक्षा करो,संकट में सब जान है।

©® अनुराधा चौहान'सुधी'*



 

8 comments:

  1. बहुत सुन्दर।
    --
    श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    --
    मित्रों पिछले तीन दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं है।
    खुुद को कमरे में कैद कर रखा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आदरणीय।

      आपको भी रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।आप शीघ्र ही स्वस्थ हो यही ईश्वर से प्रार्थना है।

      Delete
  2. इस विनती में हम भी शामिल ... बस ये पुकार सुन ली जाए ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार संगीता जी

      Delete
  3. आपकी प्रार्थना में हम भी सम्मिलित हैं अनुराधा जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  4. इस सुंदर प्रार्थना में हम सब शामिल है मां भगवती सबका कल्याण करें ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार जिज्ञासा जी

      Delete

श्रेष्ठ प्राकृतिक बिम्ब यह (दोहे)

1-अग्नि अग्नि जलाए पेट की,करे मनुज तब कर्म। अंत भस्म हो अग्नि में,मिट जाता तन चर्म॥ 2-जल बिन जल के जीवन नहीं,नर तड़पे यूँ मीन। जल उपयोगी मान...