Tuesday, May 25, 2021

राम रावण युद्ध


गूँज उठी तलवारें रण में,
मचता भीषण हाहाकार।
रावण के सिर काट रहे हैं,
रघुवर करके विकट प्रहार।

सीता व्याकुल देख रही है,
कब आएंगे राजा राम।
मुझको भय से मुक्त करेंगे,
कर रावण का काम तमाम।

राम सिया की गूँज उठी तो,
रावण ठोके खाली ताल।
मर्कट के बल क्या जीतेगा,
वनवासी का आया काल।

भेद विभीषण खोल रहे थे,
चलते सुनकर रघुवर चाल।
दानव दल को मार गिराते,
रघुवर बनके सबके काल।

वानर रण में शोर मचाते,
करते लंका नगर विनाश।
चीख पड़ी रावण की लंका,
देख कटीले विधना पाश।

लक्ष्मण अंगद जामवंत सब
रिपु दल पर करते थे वार
हाथों में भाला तलवारें
भीषण करते फिर संहार।

भूल गया था नाथ सभी के
जिसके बल चलता संसार
बन रघुवर का दास नहीं तो
रावण तेरी तय है हार

मोहपाश जकड़ा हुआ,कुल का करे विनाश।
अभिमानी अभिमान में, तेरा होगा नाश॥


*अनुराधा चौहान'सुधी'*
चित्र गूगल से साभार

 *आल्हा छंद पर सृजन*

7 comments:

  1. भूल गया था नाथ सभी के
    जिसके बल चलता संसार
    बन रघुवर का दास नहीं तो
    रावण तेरी तय है हार---बहुत ही अच्छी रचना है...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  2. वानर रण में शोर मचाते,

    करते लंका नगर विनाश।

    चीख पड़ी रावण की लंका,

    देख कटीले विधना पाश।

    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete
  3. राम रावण युद्ध का बहुत सुंदर छायाचित्र ।🙏🙏💐

    ReplyDelete
  4. वाह! काव्य-प्रबंध की अनुपम छटा। बधाई!!!

    ReplyDelete

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...