Tuesday, June 22, 2021

मत्तगयन्द सवैया


211 211 211 211,211 211 211 22
1
*संकटमोचन*
संकटमोचन का कर वंदन,दूर करें विपदा शुभकारी।
वायु पुत्र बजरंग बली यह,मंजुल मूरत मंगलकारी
पीर बढ़े जब भी धरती पर,मानव संकट देकर भारी
मारुति संकट दूर करे सब,वानर वीर गदा जब धारी।

2
*सौरभ*
झाँक रहा नभ आज धरा पर,देख रहा बिखरी हरियाली।
सौरभ फैल रही मनमोहक,मारुत मंद बहे खुशहाली।
भोर हुई फिर सूरज ओझल,ओट छुपा बदली फिर लाली।
खेल रहा चुपके-चुपके कुछ,झाँक रहा घर की फिर जाली।
*अनुराधा चौहान'सुधी'*
चित्र गूगल से साभार

No comments:

Post a Comment

रामबाण औषधि(दोहे) -2

  11-आँवला गुणकारी है आँवला,रच मुरब्बा अचार। बीमारी फटके नहीं,करलो इससे प्यार॥ 12-हल्दी पीड़ा हरती यह सभी,रोके बहता रक्त। हल्दी बिन पूजा नही...