Monday, July 12, 2021

बजरंग बली


*१--हनुमान*
हे हनुमंत सुनो विनती अब,आज कृपा प्रभु जी कर दो ना ।
दीन सभी मनुहार करें यह,बोझ पड़े हमको दुख ढोना।
हे दुख भंजन दान दयाकर,सुंदर जीवन में सुख होना।
दो वरदान निहाल करो प्रभु,रात ढले सुख से अब सोना।

*२--बजरंगबली*
संकटमोचन मारुति नंदन,वंदन चंदन मारुति लाला।
है अभिनंदन आज करें सब,जीवन में कर भोर उजाला।
हे बजरंगबली अब आकर,दूर हटा सबसे तम काला।
हों खुशियाँ सबके फिर आँगन, और भरे घर का हर आला।

मत्तगयन्द सवैया 23 वर्णों का छन्द है, जिसमें सात भगण (ऽ।।) और दो गुरुओं का योग होता है। 
भगण ×7+2गुरु, 12-11 वर्ण पर यति चार चरण समतुकान्त।
211 211 211 211, 211 211 211 22

*अनुराधा चौहान'सुधी'✍️*
चित्र गूगल से साभार

3 comments:

  1. संकटमोचन मारुति नंदन,वंदन चंदन मारुति लाला।
    है अभिनंदन आज करें सब,जीवन में कर भोर उजाला।

    बहुत सुंदर । 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  2. जय हो, सुन्दर प्रार्थना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय।

      Delete

नहीं सत्य का कोई अनुरागी

हरी दरस का मन अनुरागी। फिरता मंदिर बन वैरागी॥ हरी नाम की माला फेरे। हर लो अवगुण प्रभु तुम मेरे॥ देख झूठ की बढ़ती माया। चाहे मन बस तेरी छाया॥...